Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Abactinal
पृष्ठीय
अरतः सममित प्राणियों की मुख से विपरीत सतह से संबद्ध। शूल चर्मियों के शरीर का बिना नाल पद वाला क्षेत्र जिसमें प्रायः मेड्रीपोराइट सम्मिलित होता है।
A-band
ए-पट्ट
पेशी की अनुदैर्घ्य काट के परासंचनात्मक विवरण में दृष्टिगोचर पेशीन्यास के संकुचनशील भाग का ए-जोन जिसमें मोटे और पतले दोनों प्रकार के तंतुक पाए जाते हैं। यह एच-जोन/एच-पट्ट के दोनों ओर होता है।
Abaxial
अपाक्ष
अक्ष से दूर की ओर निर्दिष्ट।
Abdomen
उदर
1. कशेरुकियों के शरीर में वक्ष और श्रोणि मेखला के बीच का भाग।
2. आर्थोपोडा संघ के इंसेक्टा, क्रस्टेशिया तथा एरेकनिडा वर्गों में वक्ष या शिरोवक्ष के पीछे का भाग।
Abdominal appendage
उदरीय उपांग
उदर से निकलने वाले बाह्य-पाद या उन्हीं के समान संरचनाएँ।
Abdominal ganglion
उदरीय गुच्छिका
आहारनाल और दीर्घ अधर-पेशियों के बीच स्थित छोटा अंडाकार तंत्रिका केंद्र, जो आम तौर पर कीट के प्रत्येक उदरीय खंड में एक होता है। कभी-कभी ये गुच्छिकाएँ संयुक्त होकर उदर के पश्च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं।
Abducent nerve (abducens)
अपचालिनी तंत्रिका
कशेरुकियों में छठी युग्मित कपाल तंत्रिका। यह प्रेरक तंत्रिका चतुर्थ वेन्ट्रिकल के तल के नीचे से निकल कर आंखों की बाह्य ऋजु पेशी तक जाती है।
Abductor coxa
अपवर्तनी कक्षांग
शक्तिशाली कक्षांग पेशियों में से दूसरी पेशी।
Abductor muscle
अपवर्तनी पेशी
किसी अंग या अवयव को शरीर की मध्यवर्ती रेखा या मुख्य अक्ष से बाहर की ओर ले जाने वाली पेशी।
Abiogenesis
अजीवात्जनन
अजीवित पदार्थ से जीवों की उत्पत्ति की एक प्राचीन मिथ्या संकल्पना। इसे स्वत: जनन (स्पॉन्टेनियस जेनेरेशन) भी कहते हैं।
Abiotic
अजैव
जैव-मंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, भूमि और लवण आते हैं। इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पी.एच. और रसायन सम्मिलित हैं जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं।
Abomasum
चतुर्थ आमाशय, एबोमेसम
रोमंथी प्राणियों में आमाशय का चौथा भाग जिसे पाचन की दृष्टि से वास्तविक आमाशय कहा जा सकता है।
Aboral
अपमुख
मुँह से दूर अथवा उसके सामने की ओर स्थित।
Abranchiate
अक्लोमी
बिना क्लोम या गिलों वाला।
Abrasion
1. अपघर्षण, 2. खरोंच
त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति।
Absolute
पूर्ण आकलन
Estimation
किसी आवास में पहले से निर्धारित एकक में कीटों की संख्या की गणना। यह प्रति इकाई गणना आयतन, क्षेत्र, प्रति पादप परपोषी, प्रति प्राणि परपोषी आदि के संदर्भ में कीटों के घनत्व का आकलन बताती है। उदाहरण के लिए मानकीकृत चूषक पाशों द्वारा वायु से नमूना लेना, पादप भागों से अचल अवस्थाओं जैसे अंडे और प्यूपों को एकत्रित करना, पादप भागों पर अशन करते लारवों को एकत्रित करना अथवा उनकी पूरी पंक्ति अथवा प्रति वर्ग मीटर से कीटों अथवा उनकी परिपक्व अवस्थाओं की गणना करना।
Absorption
अवशोषण
जीवित कोशिकाओं और ऊतकों द्वारा तरल और विलेयों का अंतर्ग्रहण।
Acanthocephala
एकेन्थोसिफैला
कूट प्रगी (स्यूडोसीलोमेट) प्राणियों का एक संघ जिनको सामान्य भाषा में कंटशीर्ष कृमि कहते हैं। इनके वयस्क कशेरुकियों के आंत्र-परजीवी और डिभंक संधिपाद प्राणियों के परजीवी होते हैं।
Acanthocephalous