Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Abandoned child
परित्यक्त बालक
वह बालक जिसे माता-पिता या संरक्षकों ने छोड़ दिया हो या जिसे उसके अभिभावकों ने अपने खर्च पर बहुत समय से किसी आश्रयदायी संस्था में रख दिया हो।
Abnormal
अपसामान्य
सामान्य से भिन्न। शारीरिक, मानसिक तथा अन्य वैयक्तिक गुणों का औसत स्तर सामान्य माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति साधारण या औसत से कम है तो वह अपसामान्य होता है।
Abreaction
भावविरेचन
व्यक्ति की दमित भावनाओं को निकालने की प्रक्रिया जिसमें वह अपने मूल अनुभवों के आधार पर काल्पनिक जगत में पुनः निवास करने की अभिव्यक्ति करता है। प्रायः यह शब्द मनोचिकित्सा में प्रयुक्त होता है।
Absconder
भगोड़ा, फरार
ऐसा व्यक्ति जो अपराध करके कानूनी पकड़ से बचने के लिए छिप जाये या भाग जाय।
Absenteeism
अनुपस्थितता
1. स्वेच्छा अथवा अनिच्छा से कर्मचारी का अपने नियत काम पर न पहुंचना।
2. कर्मचारियों में आदतन काम से अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति।
Abulia
संकल्प-अक्षमता
व्यक्ति के अन्दर स्वतंत्र-निर्णय की शक्ति तथा स्वैच्छिक क्रियाशीलता के उपक्रम का ह्रास हो जाना।
Acceptance
स्वीकरण, स्वीकृति
किसी व्यक्ति की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्व अंकन तथा सामाजिक कार्यकर्ता और सेवार्थी वृत्तिक सम्बन्धों में परस्पर तालमेल की स्थिति।
Accident prevention
दुर्घटना निवारण
सरकार, नियोजक अथवा श्रम प्रबंधक समितियों द्वारा उद्योगजनित क्षतियों और दुर्घटनाओं में कमी करने के लिये किये गये प्रयास।
Accident proneness
दुर्घटना प्रवणता
व्यक्तियों अथवा श्रमिकों में अधिक दुर्घटनाएं करने की प्रवृत्ति। विशेष अध्ययनों एवं प्रबंधकों के प्रेक्षणों से इस तथ्य की पुष्टि होती है कि अधिकांश औद्योगिक दुर्घटनाएं कुछ ही कर्मचारियों से होती है और इसका कारण होता है उनके व्यक्तित्व के कुछ विशेषकों में।
Acclimation (acclimatization)
पर्यनुकूलन
नवीन सामाजिक परिस्थितियों के साथ मानसिक और सामाजिक अनुकूलन करना।
Accused
अभियुक्त
वह व्यक्ति जिस पर कोई अपराध करने का अभियोग लगाया गया हो।
Achievement
उपलब्धि
1. कार्य निष्पादन संबंधी प्रवीणता जिसका मापन मानक कृत्यों अथवा परीक्षणों द्वारा किया जाता है।
2. कार्य-सिद्धि अथवा किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये किया जाने वाला कार्य।
Achievement test
उपलब्धि परीक्षण
व्यक्ति द्वारा किसी कार्य या अध्ययन से संबंधित किसी एक क्षेत्र या अनेक क्षेत्रों में अर्जित (वस्तुतः प्रदर्शित) कौशल, ज्ञान और अनुभव को मापने के लिए बनाया गया एक मानकीकृत परीक्षण।
Acquittal
दोषमुक्ति
न्यायालय द्वारा अभियुक्त का दोष मुक्त हो जाना।
Action research
क्रियानिष्ठ अनुसंधान
किसी व्यापक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बनाए गये कार्यक्रमों के प्रभाव का वैज्ञानिक पद्धित द्वारा मूल्यांकन करना, जैसी गंदी बस्तियों के सुधार, पूर्वग्रह तथा तनावों को दूर करने के कार्यक्रमों का वैज्ञानिक अध्ययन और मूल्यांकन।
Activity
सक्रियता, क्रिया कलाप
1. मानसिक अथवा शारीरिक रूप से क्रियाशील होने की अवस्था।
2. संगठित, पर्यवेक्षित तथा सामान्यतः मनोरंजनात्मक कार्यक्रम, जैसे खेलकूद, नाटक, नृत्य आदि।
Activity group therapy
क्रियाकलाप समूह-चिकित्सा
सामूहिक क्रियाकलापों के माध्यम से मनश्चिकित्सक अथवा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा समूह को दी जाने वाली चिकित्सा जिसमें समूह के सदस्यों को अपनी भावनाओं, विचारों तथा योग्यताओं को मुक्तरूप से समूह में अभिव्यक्त करने तथा स्वीकार्य व्यवहार प्रतिमान को सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
Adaptability
व्यनुकूलनशीलता, व्यनुकूलनक्षमता
परिवर्तित अथवा परिवर्तनशील परिस्थितियों के प्रति तदुपयुक्त अनुक्रियाएं करने की प्रवृत्ति या योग्यता।
Adaptation
अनुकूलन
परिवेश के परिवर्तनों के अनुसार अपने को समायोजित करने तथा योग्य बनाने की प्रक्रिया।
Addict